एसएससी परीक्षा में आधार सत्यापन होगा
नई दिल्ली, एजेंसी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्वैच्छिक आधार पर उम्मीदवारों की पहचान सत्यापित करने के लिए अपनी सभी परीक्षाओं में आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन लागू करने का फैसला किया है।
अधिकारियों ने रविवार को कहा कि इसे मई से होने वाली भर्ती परीक्षाओं में लागू किया जाएगा। एसएससी केंद्र सरकार की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसियों में से एक है। इसका मुख्य कार्य विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में गैर-राजपत्रित पदों के लिए चयन करना है। अधिकारियों ने कहा कि अभ्यर्थी मई 2025 से ऑनलाइन पंजीकरण, ऑनलाइन आवेदन, आयोग की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होते समय आधार का उपयोग करके स्वयं को प्रमाणित कर सकेंगे। एसएससी ने कहा कि आधार प्रमाणीकरण स्वैच्छिक है तथा इसका उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया में आसानी को बढ़ावा देना है।