Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 3, 2025

सूबे के सभी मदरसों में लागू हुआ NCERT पाठ्यक्रम, जारी हुआ आदेश

 राजधानी सहित प्रदेश के सभी मदरसों में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 से राष्ट्रीय शैक्षिक व अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की तर्ज पर पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को इसी सत्र से कक्षा एक से तीन तक एनसीईआरटी की किताबें दी जाएंगी। इस संबंध में मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।



सभी मदरसों में बेसिक शिक्षा परिषद की तर्ज पर इस साल से बच्चों को एनसीईआरटी की किताबें प्रदान की जाएंगी। इस संबंध में मदरसा बोर्ड की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग अपने स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू कर रहा है। इसी तरह, प्रदेश के मान्यता प्राप्त राज्य अनुदानित मदरसों में भी चरणबद्ध तरीके से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया है।




यह है उद्देश्य


मदरसों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक स्तर की शिक्षा में एकरूपता लाना है।




मदरसों में लागू होगी व्यवस्था


शैक्षिक सत्र 2023-24 से बेसिक शिक्षा की तरह मदरसों में कक्षा एक से आठ तक एससीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू है। अब जिस तरह सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से तीन तक एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया है, वही व्यवस्था मदरसों में भी लागू की जा रही है।  


- आरपी सिंह, रजिस्ट्रार

सूबे के सभी मदरसों में लागू हुआ NCERT पाठ्यक्रम, जारी हुआ आदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link