राहुल पांडे अविचल
आज लंच के पूर्व में महान्यायवादी भारत सरकार श्री आर वेंकटरमणी जी ने V. Vanaja और S. Sakunthala केस में अपना पक्ष रखा। उन्होंने दस पेज का अतिरिक्त सबमिशन भी प्रस्तुत किया।
लंच के बाद रोमी चाको जी से सवाल जवाब हुआ। गोपाल शंकर नारायणन जी ने भी पक्ष रखा।
माननीय न्यायमूर्तियों ने सभी पक्षों से अधिकतम तीन पेज में लिखित सबमिशन देने को कहा और फैसला सुरक्षित कर लिया।
.jpg)
