खंड शिक्षा अधिकारी संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन
कानपुर देहात। खंड शिक्षा अधिकारी संघ कानपुर देहात ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी विभागीय योजनाओं और कार्यों को पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें समय से वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने पूर्व की भांति प्रत्येक माह की पहली तारीख तक वेतन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग उठाई।
संघ ने कैशलेस चिकित्सा सुविधा अब तक उपलब्ध न कराए जाने, तीन वर्षों से पुस्तक ढुलाई का भुगतान नमिलने और ब्लॉक टास्क फोर्स निरीक्षण का अनुचित दबाव बनाने पर भी आपत्ति दर्ज कराई। साथ ही जिन विकासखंडों में ईएमआईएस इंचार्ज और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के पद रिक्त हैं, उन्हें शीघ्र भरने की मांग की गई।संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और मंत्री अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीएसए को सौंपे गए ज्ञापन में विकासखंड स्तर पर संसाधन बढ़ाए जाने की भी मांग की गई। इस अवसर पर अकबरपुर बीईओ मनोज कुमार सिंह, सरवनखेड़ा बीईओ अजीत प्रताप सिंह, मैंथा बीईओ सपना सिंह, रसूलाबाद बीईओ अजब सिंह, राजपुर बीईओ श्रीकृष्ण प्रेमी और मलासा बीईओ आनंद भूषण मौजूद रहे। बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने खंड शिक्षा अधिकारियों की मांगों को संज्ञान में लेते हुए समय पर कार्रवाई का