Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 4, 2025

विलम्ब से आने व अन्यत्र जगह से उपस्थिति बनाने वाले 16 शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

 विलम्ब से आने व अन्यत्र जगह से उपस्थिति बनाने वाले 16 शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

शिक्षा विभाग ने शाहपुर प्रखंड के 16 शिक्षकों पर स्पष्टीकरण किया है। ये शिक्षक विद्यालय में समय से उपस्थित नहीं हुए हैं। मध्य विद्यालय बिलौटी, शाहपुर की शिक्षिका श्वेता कुमारी, पूनम कुमारी, शशिकला सिन्हा और शिक्षक आलोक पांडेय, प्राथमिक विद्यालय दलित टोला सरया, शाहपुर की शिक्षिका बैजनाथ पांडेय, देवंती देवी और शशि रानी पांडेय, राम नगीना उच्च विद्यालय बिलौटी, शाहपुर की शिक्षिका ज्योति कुमारी, गायत्री कुमारी और शिक्षक पप्पू कुमार, उत्क्रमित इंदिरा आवास प्राथमिक विद्यालय



बिलौटी, शाहपुर के शिक्षक विकास कुमार वर्मा, कन्या मध्य विद्यालय बिलौटी, शाहपुर की शिक्षिका श्वेतजंली कुमारी और राजकुमारी यादव पर शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण निकाला है। सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन प्रभाकर ने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि विद्यालय के कई शिक्षक समय से उपस्थित नहीं हुए है। कई शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी समय से नहीं बनाया है। ई-शिक्षा कोष पर जो फोटो अपलोड किया गया है उसमें कई शिक्षकों की उपस्थिति विद्यालय में नहीं बनाई गई है। शिक्षकों द्वारा जो फोटो ई-शिक्षा

कोष पर अपलोड किया गया है, वह काफी धुंधला है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि सुबह 9:30 के बाद शिक्षकों द्वारा हाजिरी बनाया गया है। सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आगे बताया कि मध्य विद्यालय मीरगंज, आरा की शिक्षिका अनुपमा कुमारी पर भी स्पष्टीकरण निकाला गया है। उक्त शिक्षिका पर शिक्षक के मर्यादा प्रतिकूल नहीं रखने, प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही शिक्षिका पर विद्यालय परिसर की बजाय अन्यत्र जगह से उपस्थित दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है।

विलम्ब से आने व अन्यत्र जगह से उपस्थिति बनाने वाले 16 शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link