बनकटवा के 24 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण
मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने जिले बनकटवा प्रखंड अंतर्गत श्री सूर्यशंकर किराना एवं जेनरल स्टोर से मध्याह्न भोजन की सामग्री की खरीदारी पर तत्काल रोक लगा दी है।
इसको लेकर उन्होंने संबंधित प्रखंड के 24 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को नोटिस भेजा है। साथ ही श्री सूर्य शंकर किराना नामक वेंडर से सामान उठाव करनेवाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से डीपीओ मध्याह्न भोजन ने स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही 24 घंटे में जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इन विद्यालयों में बनकटवा प्रखंड के जीएमएस गोलापकरिया, जीएमएस जीतपुर, जीएमएस जोलगांवा, जीएमएस पीपरा, जीएमएस सेमरी मठ, रामवि सेखौना, जीपीएस बरहरवा उर्दू, जीपीएस जगिराहा कमरौला उर्दू, जीपीएस मठिया भोपत गर्ल्स, जीपीएस नगरववा उर्दू, एनपीएस बारा पकही पासवान टोला, एनपीएस बरैला, एनपीएस बेला बहुरी टोला, एनपीएस खरझखिया छोटा, एनपीएस पकरैया बीरता टोला, एनपीएस पिपरा, यूपीएस बलुआ, यूएमएस बनकटवा, यूएमएस बेला, यूएमएस इनरवा फूलवार, यूएमएस कुदरकट, यूएमएस मठिया भोपत, यूएमएस भोपत, यूएमएस मठिया, यूएमएस भवानीपुर आदि शामिल हैं।
डीपीओ ने बताया कि उक्त विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना की खाद्य सामग्री के आपूर्तिकर्ता/वेंडर के रूप में श्री सूर्यशंकर किराना एवं जेनरल स्टोर का चयन किया गया है। उक्त आपूर्तिकर्ता के विरूद्ध शिकायत इनरवा फुलवार निवासी मो अजहरूद्दीन ने की है। कहा है कि वेंडर के संचालक सुनील कुमार की जगह अनिल कुमार मध्याह्न भोजन से संबंधित कार्य कर रहे हैं। साथ ही मध्याह्न भोजन से संबंधित फरमान भी अनिल कुमार शिक्षक ही जारी करते हैं।
वेंडर के संचालक सुनील कुमार को पूर्व में शिक्षा विभाग की ओर से फर्जी प्रमाण-पत्र के कारण शिक्षक चयन से मुक्त किया गया है। इस वेंडर के चयन में विभाग नियमों की अनदेखी की गयी है। डीपीओ ने इस शिकायत के आलोक में संबंधित प्रधानाध्यापकों से 24 घंटे में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण का जबाब ससमय प्राप्त नहीं होने व संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में संबंधित दुकान का निबंधन रद्द कर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी @pravesh

