आंकड़ा नहीं मिला तो स्कूल को भुगतान नहीं
पटना, कासं। ई-शिक्षा कोष पर मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट चार बजे के बाद भेजने वाले विद्यालयों पर नकेल कस दी गई है। जो भी विद्यालय चार बजे के बाद एमडीएम की रिपोर्ट वैसे विद्यालयों को उस दिन के लागत मूल्य का भुगतान भेजेंगे नहीं किया जाएगा।
योजना के इसे लेकर मध्याह्न भोजन विनायक मिश्र ने सभी जिला निदेशक
शिक्षाओ) औरदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि ई-शिक्षा कोष पर एमडीएम के लिए की गई समीक्षा में यह पाया गया कि कई विद्यालय के बाद 12 बजे तक, या 12 बजे के बाद भी एमडीएम से संबंधित आंकड़ा दर्ज कर रहे हैं। इससे मंत्रालय की ओर से 12 बजे के बाद उपलब्ध कराए गए आंकड़ों को निरस्त कर दिया जा रहा है।

