हमले के आरोप में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व बेटे समेत 4 पर केस
चंदौसी(संभल)। कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित वैष्णो विहार में शुक्रवार की रात पड़ोसियों में मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष से युवक घायल हो गया। दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने घायल की ओर से प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वैष्णो विहार निवासी रूपेश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शुक्रवार की रात 9:30 बजे वह अपने घर आए थे। उसी समय उनके पड़ोस में रह रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा व उनका बेटा आयुष शर्मा व दो अन्य युवक विकास नगर निवासी उसके परिचित अविनाश के साथ मारपीट कर रहे थे। उन्होंने विरोध किया तो हमलावरों ने उस पर हमला बोल दिया। जान से मारने की नियत से सिर पर धारदार हथियार से वार किया। वह लहूलुहान हो गया। इतना ही नहीं रिवाल्वर दिखाते हुए धमकी दी। शोर शराबा होने पर काॅलोनी के लोग आ गए और बीच बचाव कराया।
वहीं शिक्षक नेता दिनेश शर्मा का कहना है कि कुछ लोग उनसे व उनके परिवार से रंजिश मानते हैं। शुक्रवार की रात 9:30 बजे करीब वह घर पर नहीं थे। पत्नी ओर बेटा घर पर थे। उसी समय पड़ोसी के साथ कुछ घर में घुस गए और पत्नी व बेटे के साथ मारपीट की। पत्नी की ओर से तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित बालियान ने बताया कि तहरीर के आधार पर दिनेश शर्मा, उनके पुत्र आयुष शर्मा व दो अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

