टीएलएम मेले में शिक्षकों ने नवाचार का किया प्रदर्शन
इसमें विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने-अपने स्तर से तैयार की गई शिक्षण सहायक सामग्रियों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का अवलोकन खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षण प्रक्रिया को सहज, सरल एवं रोचक बनाने के लिए शिक्षण सहायक सामग्री (टीएलएम) की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से शिक्षक अपनी बात को बच्चों तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचा सकते हैं, जिससे अधिगम स्थायी हो जाता है।
उन्होंने कहा कि टीएलएम शिक्षण के कठिन से कठिन विषयों को बच्चों के लिए समझने योग्य बनाता है। यह शिक्षकों की रचनात्मकता, नवाचार और समर्पण का प्रतीक है। शिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर आधारित चार्ट, मॉडल, फ्लैश कार्ड, गणितीय उपकरण, विज्ञान प्रयोग सामग्री और सामाजिक अध्ययन से संबंधित रोचक मॉडल प्रस्तुत किए।
अमरेंद्र सिंह, अटल बिहारी उपाध्याय, प्रमोद सिंह, मेहताब अहमद, अनूप कुमार, उत्कर्ष श्रीवास्तव, शीला मौर्य आदि मौजूद रहे।

