Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 9, 2025

स्कूल में नौकरी देने के नाम पर 20 लोगों से ठगी, किसी से पांच, किसी से लिए 10 लाख

  स्कूल में नौकरी देने के नाम पर 20 लोगों से ठगी, किसी से पांच, किसी से लिए 10 लाख



लालगंज (बलिया)। पुर स्थित राष्ट्र पूर्व माध्यमिक स्कूल और लालगंज में स्थित कन्या जूनियर हाईस्कूल में नौकरी देने के नाम पर जालसाजी करने के आरोप में बहुआरा गांव निवासी रूपेश तिवारी को पुलिस ने शनिवार को ह्रदयपुर ढाला से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। आरोप है कि 20 लोगों से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी आरोपी ने की है।

थानाध्यक्ष दोकटी अनुपम जायसवाल ने बताया कि छह नवंबर को नगरा थाना नसीरपुर निवासी अमरनाथ यादव ने तहरीर दी थी। इसमें आरोप लगाया कि दोनों स्कूल की प्रबंधक रमा तिवारी, उनके लड़के रूपेश तिवारी, आनंद प्रकाश तिवारी सहित 16 ने शिक्षक व कर्मचारी की नौकरी देने के नाम पर 20 लोगों से एक करोड़ से ज्यादा रुपये ले लिए। किसी से पांच किसी से दस लाख रुपये लिए गए। मार्च में फर्जी अनुमोदन लेटर व नियुक्ति पत्र दे दिए गए। 


नियुक्ति पत्र लेकर जब बीएसए कार्यालय में पहुंचे तो वहां जांच के बाद जालसाजी की जानकारी हुई। इसके बाद वे लोग विद्यालय के अध्यक्ष आनंद प्रकाश तिवारी से मिले और नियुक्त पत्र को फर्जी बताते हुए दी गई धनराशि वापस मांगी। कुछ दिनों बाद उन्होंने सभी के नाम पर चेक दिए। लेकिन बैंक में सभी के चेक बाउंस हो गए। इसपर हम लोगों ने आनंद व अन्य लोगों से अपने रुपये वापस मांगे। लेकिन इस आरोपी धमकी देने लगे। 
पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस टीम ने ह्रदयपुर ढाला से अभियुक्त रूपेश तिवारी निवासी बहुआरा को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

स्कूल में नौकरी देने के नाम पर 20 लोगों से ठगी, किसी से पांच, किसी से लिए 10 लाख Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link