Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 26, 2025

बर्खास्तगी की चेतावनी पर शादी से एक दिन पहले लेखपाल ने दी जान

 बर्खास्तगी की चेतावनी पर शादी से एक दिन पहले लेखपाल ने दी जान

बिंदकी (फतेहपुर)। एसआईआर के काम में लगे लेखपाल ने बर्खास्तगी की चेतावनी से तनाव में आकर मंगलवार सुबह फंदा लगाकर जान दे दी। उसकी आज (26 नवंबर) शादी थी। घटना से गुस्साए अन्य लेखपालों ने एसडीएम और कानूनगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एएसपी व एडीएम मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन देर शाम तक परिजनों ने शव नहीं उठने दिया था।



बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा कस्बा बागबादशाही निवासी लेखपाल सुधीर कुमार (35) की तैनाती बिंदकी तहसील में थी। वह जहानाबाद विधानसभा में एसआईआर का काम बीएलओ के तौर पर देख रहे थे। सुधीर की आज खजुहा ब्लॉक में बरात जानी थी। इसके लिए कुछ दिन पहले उन्होंने अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र तहसीलदार को दिया था।




लेखपाल की बहन अमृता सिंह ने बताया कि तहसील में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की 22 नवंबर को बैठक थी। शादी के कामकाज की वजह से भाई बैठक में नहीं जा सका। इस पर सहायक समीक्षा अधिकारी एसडीएम संजय सक्सेना ने भाई को निलंबित करने की कार्रवाई के लिए कहा था। इससे भाई तनाव में चल रहा था। मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे कानूनगो शिवराम दरवाजे पर पहुंचे। एसआईआर प्रपत्र फीडिंग के लिए दरवाजे पर रखकर भाई से कहा कि चुनाव कार्य करो वरना बर्खास्त कर दिया जाएगा।




मामले की जांच कराकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। -अविनाश त्रिपाठी, एडीएम

मैं बात करने की स्थिति में नहीं हूं। मुझ पर लगाए आरोप गलत हैं। बस इतना ही कह सकता हूं। - संजय सक्सेना, एसडीएम

बर्खास्तगी की चेतावनी पर शादी से एक दिन पहले लेखपाल ने दी जान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link