Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 26, 2025

जालौन में गश खाकर गिरी बीएलओ, बांदा में पंचायत सहायक की तबीयत बिगड़ी

 जालौन में गश खाकर गिरी बीएलओ, बांदा में पंचायत सहायक की तबीयत बिगड़ी

 बांदा/जालौन : एसआइआर के काम में लगी बीएलओ रजनी देवी सोमवार को मतगणना प्रपत्र जमा करने कोंच तहसील पहुंचीं तो बेहोश होकर गिर गईं। प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र पटेल ने बताया कि अब उनकी हालत ठीक है।




 रजनी देवी ग्राम बसोव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। वहीं, बांदा के अतर्रा में मतगणना प्रपत्र की आनलाइन फीडिंग कर रहीं हड़हामाफी की पंचायत सहायक अदिति के सीने में तेज दर्द होने लगा। उनका कहना है कि अतिरिक्त काम चलते तबीयत बिगड़ी। एसडीएम राहुल द्विवेदी ने बताया, उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, अब स्वास्थ्य सही है।

जालौन में गश खाकर गिरी बीएलओ, बांदा में पंचायत सहायक की तबीयत बिगड़ी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link