Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 26, 2025

बीएलओ विपिन की मौत के दोषी हों गिरफ्तार

 बीएलओ विपिन की मौत के दोषी हों गिरफ्तार

 गोंडा में बीएलओ विपिन यादव की मौत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विपिन यादव की मौत कोई आत्महत्या नहीं बल्कि वह दबाव की वजह से हुई मौत है।



 मरने से पहले विपिन ने साफ कहा कि एसडीएम, बीडीओ और लेखपाल के दबाव से आजिज आकर उन्होंने जहर खाया है। आखिरी वक्त में विपिन ने जिनका नाम लिया, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। बीएलओ पर असहनीय दबाव है। मौत की घटनाएं देश भर में बढ़ रही हैं। यह शासन नहीं अत्याचार है। विनय की मौत के जिम्मेदारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन पर कार्रवाई हो और बीएलओ की सुरक्षा सुनिश्चित हो।


बीएलओ विपिन की मौत के दोषी हों गिरफ्तार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link