एसआईआर कार्य में लापरवाही पर तीन शिक्षक निलंबित
रामपुर । विधानसभा क्षेत्र-37 में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन बीएलओ को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि तीनों बीएलओ द्वारा लगातार कार्य नहीं किया जा रहा था, इसके अलावा ड्यूटी एवं विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण सामग्री प्राप्त नहीं की गई, जिसके कारण एसआईआर कार्य प्रभावित हो रहा था।
नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय घेर सलावत खां की प्रधानाध्यापिका यासरा जमाल,प्राथमिक विद्यालय बिलासपुर की सहायक अध्यापिका नेहा सागर और उच्च प्राथमिक विद्यालय लालपुर की सहायक अध्यापिका रेनू बाला सक्सेना की ओर से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में बीएलओ के पद पर नियुक्त होने के बाद भी पद का कार्य न करने, भारत निर्वाचन आयोग के निर्गत निर्देशो का पालन न करने,सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 का उलंघन करने और उच्च अधिकारियो के आदेशों की अवहेलना करने के मामले में कार्रवाई की गई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एसआईआर के कार्य में लापरवाही मिलने पर तीनों शिक्षकों को निलंबित किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन से संबंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार दायित्वों का गंभीरता एवं जिम्मेदारी से निर्वहन सुनिश्चित करें। लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

