शिक्षक के बंद मकान से चोरों ने पार किए आठ लाख के नकदी-जेवर
शाहाबाद। शिक्षक के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर आठ लाख रुपये के जेवर-नकदी चोरी कर ले गए। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठकाना में हुई घटना के समय शिक्षक परिजनों समेत तीर्थ यात्रा पर गए हुए थे।
मोहल्ला पठकाना निवासी संजीव तिवारी शिक्षक हैं। शुक्रवार को वह पत्नी, बहू और बेटे के साथ मकान में ताला डालकर मेहंदीपुर में बालाजी के दर्शन करने गए थे। संजीव के मुताबिक शुक्रवार रात चोरों ने गेट और कमरे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। लॉकर में रखे सोने के दो हार, चार चूड़ी, मांगबेंदी, कुंडल, झुमकी, नथ, मंगलसूत्र, चांदी का कमरबंद और पायल व 35 हजार रुपये चोर चोरी कर ले गए।
शनिवार सुबह संजीव के घर का ताला खुला देख पड़ोसियों ने घटना की जानकारी फोन पर दी। कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाए। दावा किया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

