सरैया में ईवीएम खराब देख मूर्छित होकर गिरे पीठासीन अधिकारी
संवाद सहयोगी, जागरण सरैयाः बूथ पारू विधानसभा के बूथ संख्या 331 नारायणपुर फकीराना में मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी शशि शेखर मूर्छित होकर गिर गए। इस घटना के कारण मतदान एक घंटे 10 मिनट तक बाधित रहा। यह मूर्छित होकर नीचे गिरे पीठासीन घटना उस समय अधिकारी जागरण हुई जब ईवीएम@pravesh में तकनीकी समस्या आ गई, इससे पीठासीन अधिकारी घबरा गए। आनन-फानन में ईवीएम को बदला गया, लेकिन भयभीत पीठासीन अधिकारी गिर पड़े। उन्हें सरकारी गाड़ी से सरैया अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा, रिजर्व में रखे गए पीठासीन अधिकारी काफी विलंब से पहुंचे, जिसके कारण मतदान फिर से शुरू होने में देरी हुई। इस मामले की सूचना बीडीओ डा. बीएन सिंह को दी गई, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाला।

