टैब से चेहरा स्कैन कर बच्चों की हाजिरी बनेगी
राज्य के सभी प्रारंभिक से उच्च माध्यमिक स्कूलों के बच्चों की उपस्थिति टैब से चेहरा स्कैन कर बनेगी। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरबड़े ने बुधवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (ईई एंड एसएसए) को पत्र भेजा है।
जिलों के अधिकारियों से कहा गया है कि बच्चों की उपस्थिति फेसियल रिकॉग्नाइजेशन बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम के तहत टैबलेट के माध्यम से दर्ज कराने के लिए एजेंसी का चयन
किया गया है। एजेंसी के नौ कर्मियों को इस कार्य के लिए तत्काल प्रत्येक प्रमंडल में प्रतिनियुक्त किया गया है। ये कर्मी प्रमंडल के सभी जिलों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
बीईपी के एसपीडी ने टैब के माध्यम से बच्चों की दैनिक उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करने के का निर्देश दिया है।

