रसोइयों का मानदेय डेढ़ गुना करने को मंजूरी मिली
विद्यालय के रसोइयों का मानदेय छह हजार से बढ़ाकर नौ हजार होगा। बीईपी से जुड़े लेखा सहायक सहित विभिन्न कर्मियों के मानदेय में वृद्धि पर भी सहमति दे दी गई।
सोमवार को विकास आयुक्त डॉ. एस सिद्धार्थ की अध्यक्षता में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपी) की कार्यकारिणी की 90वीं बैठक में इसकी सहमति दे दी गई। लगभग ढाई साल बाद हुई बैठक में बीईपी के वित्तीय मामलों पर भी चर्चा हुई। प्रारंभिक विद्यालयों के लिए बीईपी के माध्यम से संचालित
योजनाओं से जुड़ी ऑडिट पर भी चर्चा हुई। विकास आयुक्त ने बैठक में हुए निर्णय लागू करने के लिए बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी) मयंक बरवड़े को निर्देश दिया। विकास आयुक्त ने बीईपी के माध्यम से प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों से जुड़ी योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कहा। विभिन्न योजनाओं से जुड़ी ऑडिट रिपोर्ट की भी समीक्षा की गई। बीईपी से जुड़ी नियमावली पर भी चर्चा हुई। बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर, शिक्षा सचिव अजय यादव आदि मौजूद थे

