जिलों से अध्यापकों की नहीं मिली रिक्ति
स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली में देरी होगी। क्योंकि अब भी 31 जिलों से कक्षा एक से 12 तक में शिक्षकों शिक्षकों की रिक्ति विभाग को नहीं मिली है। मात्र 7 जिले रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, शिवहर, बांका व गया ने ही शिक्षकों की रिक्ति भेजी है। सभी जिलों से रिक्ति मिलने और रोस्टर क्लीयरेंस के बाद ही अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई 4) के लिए रिक्ति बीपीएससी को भेजी जाएगी।
राज्य में 78 हजार प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की सूची मांगी जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने जिलों को पत्र सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिक्ति मांगी है। लगभग एक पखवाड़ा पूर्व शिक्षा विभाग के अपर
मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने एक सप्ताह के अंदर हर हाल में रिक्ति भेजने की हिदायत दी थी। इसके बाद भी रिक्ति नहीं मिल रही है। इसके पहले 21 सितंबर को तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने प्रेस वार्ता कर बताया था सितंबर अंत तक रिक्ति बीपीएससी को चली जाएगी। शिक्षा विभाग ने टीआरई 4 में संभावित रिक्ति 26 हजार बतायी
थी। यह भी कहा गया था कि टीआरई 4 दिसंबर तक हो जाएगी। इसके बाद टीआरई 5 अगले वर्ष 2026 में आयोजन की बात कही थी। इसके पहले सभी विषयों की एसटीईटी करा करा 16 नवंबर को रिजल्ट जारी करने की बात कही गई थी। लेकिन अभी विभिन्न विषयों के लिए एसटीईटी आयोजित ही की जा रही है।

