Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 2, 2025

सरकारी स्कूलों के बूथों पर लगेंगे कैमरे

 सरकारी स्कूलों के बूथों पर लगेंगे कैमरे



विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व मतदाताओं पर तीसरी निगाह से भी ध्यान रखने के लिए शहर के सरकारी स्कूलों में बनाये गये बूथों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कर दिये हैं. पहली बार बूथों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान होंगे. एक मतदान केंद्र पर दो सीसीटीवी कैमरा लगाया रहा है. एक कैमरा बूथ के बाहर लगाया गया है. जिससे बाहरी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. वहीं दूसरा कैमरा अंदर लगाया गया


है जहां मतदान कर्मी बैठेंगे. जहां इवीएम रखे जाएंगे वहां कैमरा नहीं रहेगा. सभी कैमरे का नियंत्रण जिला मुख्यालय से होगा. सभी कैमरे को जिला मुख्यालय में बने केंद्र से लिंक किया जा रहा है. बीएनआर कॉलेज, बांकीपुर कन्या मध्य विद्यालय, पटना कॉलेजिएट के साथ ही अन्य मतदान केंद्रों पर कैमरा लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है.


मतदान केंद्रों पेंटिंग के साथ ही बूथ नंबर भी अंकित किये जा रहे शहर के स्कूलों में बने मतदान केंद्रों में लगभग डेंटिंग-पेंटिंग का काम पूरा


कर लिया गया है. जहां मतदान केंद्र बनाये गये है वहां दीवारों पर चुनाव की तिथि, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या, मतदान केंद्र का नाम, बीएलओ का नाम और उसका फोन नंबर और मतदान का समय अंकित किया जा रहा है. मध्य विद्यालय, सैदपुर के प्रधानाध्यापक प्रेम रंजन उपाध्याय ने बताया कि यहां तीन मतदान केंद्र बनाए गये हैं. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मतदान को लेकर स्कूल की साफ-सफाई की जा रही है. शौचालय की सफाई भी हो रही है.

सरकारी स्कूलों के बूथों पर लगेंगे कैमरे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link