शेरघाटी में चुनावकर्मी की ड्यूटी के दौरान गई जान
शेरघाटी में शनिवार को एक चुनावकर्मी की असामयिक मौत हो गई है। किशोरी पासवान (52) शनिवार की दोपहर में शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेज स्थित ईवीएम के कमिश्निंग सेंटर में तैनात थे, उसी समय चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें इलाज के लिए शेरघाटी और गया के अस्पतालों में ले जाया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई।
वह शेरघाटी के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में अनुसेवक के पद पर थे। शेरघाटी शहर के सत्संग नगर मोहल्ले के रहने वाले चुनावकर्मी के शव को घर लाया
गया है। मृतक के बड़े भाई और रिटायर्ड चौकीदार विलास पासवान ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह रोज की तरह घर से सुबह में बिल्कुल समय पर नाश्ता करने के बाद अपनी ड्यूटी पर गए थे।
शेरघाटी एसडीओ और विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार ने चुनावकर्मी की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि तत्काल मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। दोपहर में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए तत्काल गया ले जाया गया था। एसडीओ का कहना था कि वह चुनाव के काम में लगे हुए थे।

