आयोग की सीधी भर्ती वाले पदों के लिए भी अब स्क्रीनिंग परीक्षा
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पूर्व में विज्ञापित सीधी भर्ती के पदों के लिए भी स्क्रीनिंग (लिखित परीक्षा) कराने की तैयारी है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
आयोग की ओर से विशेषज्ञता वाले कई पदों के लिए सीधी भर्ती के तहत साक्षात्कार के आधार पर ही चयन प्रक्रिया पूरी की जाती रही है लेकिन कई भर्तियों की शुचिता को लेकर सवाल उठते रहे। कई भर्तियों में पक्षपात का भी आरोप लगता रहा। इसे देखते हुए शासन की ओर से सीधी भर्ती वाले पदों के लिए भी स्क्रीनिंग कराने का निर्णय लिया गया है।
इसके लिए आयोग से भी प्रस्ताव मांगा गया था। शासनादेश के तहत
लिखित परीक्षा में 75 एवं साक्षात्कार के 25 फीसदी अंक के आधार पर चयन
सभी तरह के विशेषज्ञता वाले पदों के लिए स्क्रीनिंग (लिखित परीक्षा) कराई जाएगी।
परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम अंक पाने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा। इतना ही नहीं, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों में मिले अंक के आधार पर अंतिम परिणाम घोषित होगा। इसमें 75 फीसदी अंक लिखित परीक्षा और 25 फीसदी अंक साक्षात्कार के होंगे यानी लिखित परीक्षा महज अभ्यर्थियों की छंटनी के लिए नहीं होगी, बल्कि अंतिम परिणाम भी इसी से तय होगा। ब्यूरो

