Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 4, 2025

एडेड माध्यमिक विद्यालय भी पंख पोर्टल से जुड़ेंगे

 एडेड माध्यमिक विद्यालय भी पंख पोर्टल से जुड़ेंगे


लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के साथ अब अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) विद्यालयों के छात्र भी पंख पोर्टल से जुड़ेंगे। इससे निजी विद्यालय के लाखों छात्रों को भी बेहतर कॅरिअर गाइडेंस मिल सकेगा। छात्र विषय विशेषज्ञों से रुचि 5 और क्षमता के अनुसार सही कॅरिअर विकल्प चुन सकेंगे। समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक और सभी डीआईओएस को निर्देश जारी करते हुए इसको प्रभावी बनाने के लिए निर्देश दिया है।



माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षार्थियों कक्षा नौ से 12 के विद्यार्थियों के लिए कॅरिअर काउंसिलिंग के लिए पंख पोर्टल



इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा मार्गदर्शन



शुरू किया है। इस पोर्टल से छात्र कॅरिअर संबंधी समस्याओं का विशेषज्ञों से समाधान पाते हैं। इसके लिए उनको एक आईडी और पासवर्ड भी दिया गया है। उन्हें कॅरिअर विकल्प, वोकेशनल कोर्स, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व कौशल विकास से जुड़ी जानकारी दी जाती है। अब सभी 4500 एडेड माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को भी पंख पोर्टल से जोड़ा जाएगा। शासन ने निर्देश दिया है कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में कॅरिअर काउंसिलिंग का सत्र नियमित रूप से हो। ब्यूरो


एडेड माध्यमिक विद्यालय भी पंख पोर्टल से जुड़ेंगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link