Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 2, 2025

आचार संहिता उल्लंघन में दो शिक्षक निलंबित, नौ पर हुई एफआइआर

 आचार संहिता उल्लंघन में दो शिक्षक निलंबित, नौ पर हुई एफआइआर



चुनाव 2025 के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में शनिवार को दो शिक्षकों पर कार्रवाई की गयी. दोनों शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है. अब तक जिले में कुल नौ शिक्षकों पर आचार संहिता उल्लंघन के तहत एफआइआर दर्ज की जा चुकी है और सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई जारी है. मिली जानकारी के अनुसार दिघवारा प्रखंड के रामानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुरुषोत्तमपुर सुवर्णा के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ जफर हुसैन के खिलाफ प्राप्त परिवाद की जांच में पाया गया कि उन्होंने एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की


अपील की थी. यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। मामले में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही, उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है. वहीं, कन्या मध्य विद्यालय, मशरक के नगर शिक्षक एवं बीएलओ कुमार प्रमोद के खिलाफ भी इसी प्रकार का आरोप साबित हुआ है. जांच में पाया गया कि उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर एक प्रत्याशी के समर्थन में अपील की थी. इस पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर पंचायत, मशरक के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उन्हें निलंबित कर विभागीय कार्यवाही प्रारंभकर दी गयी है.

आचार संहिता उल्लंघन में दो शिक्षक निलंबित, नौ पर हुई एफआइआर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link