सरकारी स्कूलों में छात्रों की होगी ऑनलाइन हाजिरी
जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में बनाने की रणनीति बनायी गयी है।
ऑनलाइन हाजिरी बनने से फर्जी नामांकन व बच्चों की अधिक हाजिरी बनाकर एमडीएम की राशि व खाद्यान्न गटकने की चलन पर नकेल कसी जा सकेगी। समग्र शिक्षा डीपीओ मो शाहनवाज ने बताया कि इस संबंध में सभी प्राचार्यों को सूचना दी गयी है। टैबलेट के माध्यम से बच्चों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने के लिए जिलास्तरीय टीम गठित कर ली गयी है। इससे लिए विभाग द्वारा एजेंसी का चयन भी किया जा चुका है। यथाशीघ्र टैबलेट
सेबच्चों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए प्राचार्यो व शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। संभवतः सभी प्रक्रिया पुर्ण कर इसी माह से छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की शुरुआत हो सकती है।
कक्षा तीन के छात्रों की बन रही थी ऑनलाइन हाजिरी
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नालंदा जिले के पांच प्रखंडों के एक-एक विद्यालय में कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं की टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी बनायी जा रही थी। इसकी सफलता के बाद सभी विद्यालयों में सभी नामांकित बच्चों की ऑनलाइन माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने की रणनीति बनायी गयी है।

