Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 25, 2025

इस वर्ष शिक्षकों को पांच मिनट का वीडियो अपलोड करना जरूरी

 इस वर्ष शिक्षकों को पांच मिनट का वीडियो अपलोड करना जरूरी



गाजीपुर। राज्य अध्यापक पुरस्कार और मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी। शिक्षक 5 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक आवेदन करने वाले राजकीय, एडेड और संस्कृत विद्यालयों के अध्यापकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार मिलेगा जबकि स्ववित्त पोषित विद्यालय के आवेदन करने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार प्राप्त होगा। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बेसिक और माध्यमिक के शिक्षकों को यह पुरस्कार मिलता है। जिला समिति 6 से 15 दिसंबर तक प्राप्त आवेदनों की जांच कर पात्र शिक्षकों का चयन कर मंडलीय समिति को आनलाइन प्रस्ताव भेजेगी। इस वर्ष शिक्षकों को अपने अभिलेखों के साथ-साथ उत्कृष्ट कार्यों का विवरण और पांच मिनट का वीडियो भी आनलाइन अपलोड करना अनिवार्य होगा। पुरस्कृत शिक्षक वेलफेयर सोसाइटी के प्रांतीय प्रवक्ता एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त डॉ. रामअवतार यादव ने बताया कि यह पुरस्कार शिक्षकों को शैक्षिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और राष्ट्रहित में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रदान किया जाता है। भारत सरकार ने वर्ष 1958 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार और प्रदेश सरकार ने 1964 में राज्य अध्यापक पुरस्कार देने की शुरुआत की थी।


जिले के 42 शिक्षकों को मिल चुका है पुरस्कार- पिछले वर्ष जिले के शिक्षक रामलाल यादव को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार औ शिक्षिका ऋतु श्रीवास्तव को राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ था। इन दोनों शिक्षकों को लेकर जिले में पुरस्कार पाने वाले अब कुल 42 शिक्षक हो गए हैं। इसमें 22 राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार और 20 राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शामिल हैं। जिले में पुरस्कार पाने वाले कुल 42 शिक्षकों में महिला शिक्षिकाओं की संख्या छह है। 

इस वर्ष शिक्षकों को पांच मिनट का वीडियो अपलोड करना जरूरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link