Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 25, 2025

अध्यापक ने अत्यधिक दबाव के चलते खाया जहर , लखनऊ रेफर — DM ने लिया हाल-चाल

 अध्यापक ने अत्यधिक दबाव के चलते खाया जहर , लखनऊ रेफर — DM ने लिया हाल-चाल



गोंडा जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां एक सहायक अध्यापक, जो BLO के रूप में भी ड्यूटी कर रहा था, ने काम के अत्यधिक दबाव के चलते जहर खा लिया। घटना के बाद उसे तुरंत गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।


सूचना मिलते ही जिला अधिकारी (DM) खुद अस्पताल पहुंचे और अध्‍यापक का हाल-चाल लिया। इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद डॉक्टरों से फोन पर बात कर इलाज की पूरी जानकारी ली।


बताया जा रहा है कि यह सहायक अध्यापक जौनपुर का निवासी है और गोंडा में जैतपुर माझा क्षेत्र में BLO ड्यूटी निभा रहा था। वहां वह विपिन यादव के साथ कार्यरत था। लगातार बढ़ते काम के दबाव और मानसिक तनाव के कारण उसने यह खतरनाक कदम उठाया।


फिलहाल, शिक्षक को लखनऊ में बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है और प्रशासन इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।

अध्यापक ने अत्यधिक दबाव के चलते खाया जहर , लखनऊ रेफर — DM ने लिया हाल-चाल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka school

Social media link