Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 20, 2025

ढाई हजार शिक्षकों का अंतरजिला तबादला हुआ

ढाई हजार शिक्षकों का अंतरजिला तबादला हुआ



शिक्षा विभाग ने बुधवार को 2400 शिक्षकों का अंतरजिला तबादला कर दिया है। ये वैसे शिक्षक हैं, जिन्हें पहले मांगे गए तीन जिलों में कोई भी जिला नहीं मिल सका था। इन शिक्षकों से दोबारा अन्य तीन जिलों का विकल्प मांगा गया था। तबादला ई-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद शिक्षकों का तबादला किया गया है। इन शिक्षकों से ई शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम 23 से 28 सितंबर तक आवेदन मांगा गया था। इसके पहले



राज्य के 41 हजार 689 शिक्षकों ने ऐच्छिक तबादले के लिए पांच से 13 सितंबर तक तीन-तीन जिलों के विकल्प के साथ आवेदन किया था। इनमें 24 हजार 600 शिक्षकों को उनके विकल्प वाले जिलों में तबादला किया गया था। शेष लगभग 17 हजार शिक्षकों द्वारा दिये गए विकल्प के जिलों में रिक्ति नहीं होने यहां तबादला नहीं हो सका था।

ढाई हजार शिक्षकों का अंतरजिला तबादला हुआ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link