Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 15, 2025

राजस्व कर्मी भी बन सकेंगे लेखपाल,नियमावली मंजूर

 राजस्व कर्मी भी बन सकेंगे लेखपाल,नियमावली मंजूर

लखनऊ, । कैबिनेट ने लेखपाल सेवा नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए चैनमैन (राजस्व कर्मी) के लिए लेखपाल पद पर पदोन्नति का मार्ग खोल दिया है।






वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कुल पदों में से दो प्रतिशत पद चैनमैन को पदोन्नति के आधार पर दिए जा सकेंगे। यह पहली बार है, जब चैनमैन को सीधी भर्ती व्यवस्था से बाहर निकल कर लेखपाल पद तक प्रमोशन का अवसर मिलेगा। वर्तमान में लेखपाल के सभी पदों पर भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से की जाती है। प्रदेश में कुल 30837 स्वीकृत पदों में से 21897 पर तैनाती है, जबकि 8940 पद रिक्त हैं।

समिति की सिफारिश पर किया जाएगा चयन

नई व्यवस्था के तहत वे चैनमैन पदोन्नति के लिए पात्र होंगे जो मौलिक रूप से इसी पद पर नियुक्त हों, भर्ती वर्ष के पहले दिन तक छह वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हों और इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास कर चुके हों। इन पात्र चैनमैन का चयन चयन समिति की सिफारिश पर किया जाएगा।


राजस्व कर्मी भी बन सकेंगे लेखपाल,नियमावली मंजूर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link