छात्रा की मौत पर विद्यालय बंद कर शिक्षकों ने जताया शोक
सादात। थाना क्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को हुए ट्रेन हादसे में एक इंटर कॉलेज सादात की छात्रा पायल राजभर की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंधन ने शुक्रवार को पठन-पाठन स्थगित कर विद्यालय बंद रखा।प्रबंधक सुशील सिंह और प्रधानाचार्य उदयभान सिंह सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी नगर के वार्ड संख्या छह निवासी मृतक छात्रा के पिता नंदू राजभर के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पायल की माता इंदु देवी को आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किया।इसके बाद ट्रेन हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रा जिया उर्फ भोली गुप्ता के घर पहुंचे। चूंकि घायल छात्रा को लेकर परिवार के सभी सदस्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में थे। ऐसे में प्रधानाचार्य सहित कई शिक्षक अस्पताल पहुंचे और छात्रा जिया का हाल जानना और आर्थिक सहायता दी। इस दौरान प्रबंधक सुशील सिंह, प्रधानाचार्य उदयभान सिंह, शिक्षक राजेश कुमार पांडेय, विजय यादव, हृदयेश मिश्रा, शकील अहमद आदि उपस्थित थे। मालूम हो कि इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली नगर के वार्ड नंबर छह की तीन छात्राएं छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रही थीं। इसी दौरान वाराणसी से मऊ की ओर दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस रन थ्रू जा रही थी। छात्राएं ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रही थीं। तभी मेन लाइन पर मऊ से वाराणसी की तरफ रन थ्रू जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को आते देखकर वे घबराकर भागने लगीं। इसी आपाधापी में पायल राजभर ट्रेन की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इसी वार्ड निवासी संतोष गुप्ता की पुत्री जिया उर्फ भोली गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृत छात्रा की चचेरी बहन आंचल पुत्री हादसे में बाल-बाल बच गईं।

