Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 1, 2025

यूपी: कुछ बीएलओ की मौत से फूटा शिक्षक संगठनों का गुस्सा, SIR की प्रक्रिया से शिक्षकों को हटाने की मांग

 यूपी: कुछ बीएलओ की मौत से फूटा शिक्षक संगठनों का गुस्सा, SIR की प्रक्रिया से शिक्षकों को हटाने की मांग



प्रदेश में बीएलओ के काम को लेकर बढ़ते तनाव और आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर शिक्षकों में काफी डर व नाराजगी है। शिक्षक संगठनों ने सीएम से शिक्षकों को बीएलओ के काम से हटाने की मांग की है।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी व महामंत्री उमाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिक्षकों को बूथ लेवल ऑफिसर ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की ड्यूटी बूथ लेवल ऑफिसर के रूप में लगा दी गई है। जिससे परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। 


शिक्षा अधिकार अधिनियम में शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लिए जाने पर स्पष्ट रोक है। फिर भी जिलों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने से बच्चों की शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। 10 दिसम्बर से परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, जिसके लिए वर्तमान समय में बच्चों की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। 

किंतु शिक्षकों के बीएलओ की ड्यूटी पर लगने से परीक्षाओं की तैयारी पर प्रभाव पड़ रहा है। पदाधिकारियों ने शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से हटाने के लिए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। वहीं उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने बीएलओ पर अधिकारियों द्वारा दबाव बनाने का आरोप लगाया। 

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने मांग की जिन बीएलओ के साथ घटना घटी है,उनके परिजनों सरकारी नौकरी दी जाए। उनके परिजनों को 50 लाख रूपये का आर्थिक सहयोग दिया जाए। प्रदेश मे चल रहें एसआईआर के काम का समय बढ़ाया जाय। इसके लिए बीएलओ के सहयोग के लिए दो और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाय। 

उन्होंने यह भी मांग की कि जिन अधिकारियो व कर्मचारियों के दबाव में बीएलओ विपरीत कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं, उनकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। साथ ही बिना तनाव के काम लिया जाए।

यूपी: कुछ बीएलओ की मौत से फूटा शिक्षक संगठनों का गुस्सा, SIR की प्रक्रिया से शिक्षकों को हटाने की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link