Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 10, 2025

बीएसए और शिक्षक संघ में वार्ता के बाद धरना स्थगित

 बीएसए और शिक्षक संघ में वार्ता के बाद धरना स्थगित



सिद्धार्थनगर। बेसिक शिक्षा अधिकारी व उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के बीच शुक्रवार को हुई सकारात्मक वार्ता के बाद 10 नवंबर से प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है। वार्ता में राजेश कुमार से इटवा खंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार हटाने सहित अन्य समस्याओं का एक सप्ताह के भीतर समाधान करने का आश्वासन मिला है।



वार्ता में संगठन की ओर से पूर्व में बीएसए को सौंपे गए 12 सूत्रीय मांगपत्र पर बिंदुवार वार्ता की गई। जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी व मंत्री योगेंद्र पांडेय ने बीईओ इटवा और भनवापुर की ओर से की जा रही अनियमितताओं के बारे में साक्ष्य सहित बताया और पूर्व में शिक्षक शोकींद्र ने प्रताड़ित होकर ओवरडोज दवा ले ली। बीईओ की लापरवाही से 10 माह से इटवा विकास खंड के किसी शिक्षक का चयन वेतनमान स्वीकृत नहीं हो पाया है। इस पर बीएसए शैलेश कुमार ने कहा कि इसके लिए जिलाधिकारी के पास पत्रावली प्रेषित की जाएगी। बीआरसी से आवेदन प्रेषण में की जा रही मनमानी पर बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व सहायक लेखाकार को कड़ा पत्र लिखने का आश्वासन दिया। पदाधिकारियों ने बीआरसी पर सहायक लेखाकारों की ओर से शिक्षकों का वार्षिक वेतनवृद्धि अपडेट न करने की समस्या बताई गई। 

बीएसए और शिक्षक संघ में वार्ता के बाद धरना स्थगित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link