Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 12, 2025

शिक्षक नेता की पत्नी की ओर से चार नामजद समेत पांच पर दर्ज कराया केस

 चंदौसी(संभल)। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी ने रविवार को चार नामजद समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से शिक्षक नेता और उनके बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ एक दिन पहले मुकदमा दर्ज कराया गया था।आवास विकास कॉलोनी स्थित वैष्णो विहार निवासी प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा की पत्नी ने तहरीर में कहा कि अभिषेक गौड़ निवासी विकास नगर ने विभाग के साथ धोखाधड़ी करके बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक की नौकरी प्राप्त की थी। पूर्व में किसी शिकायत पर अभिषेक गौड़ को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में पति ने मदद नहीं की। जिससे अभिषेक गौड़ उनके पति व परिवार से रंजिश मानने लगा। इशिता शर्मा का कहना है कि अभिषेक गौड़ का बेटा अविनाश गौड़ और उनका बेटा आयुष शर्मा एक ही विद्यालय में पढ़ते हैं।



अभिषेक गौड़ अपने बेटे अविनाश के साथ मिलकर पिछले दो वर्ष से मेरे बेटे आयुष के साथ गुंडों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। इसकी शिकायत विद्यालय में भी की गई थी। विद्यालय से अनुमति लेकर चार नवंबर से बेटे आयुष को विद्यालय भेजना बंद कर दिया। आरोप है कि सात नवंबर की रात करीब 9:20 बजे अविनाश गौड, अभिषेक गौड, रूपेश यादव, विशाल यादव व एक अन्य व्यक्ति ने दरवाजे पर आकर गंदी-गंदी गालियां देते हुए घर में घुस आए और पुत्र व उसके साथ मारपीट की। जान से मारने की नियत से बेटे आयुष पर गोली चला दी, जिससे वह बाल-बाल बचा। पासपड़ोस के लोगों के आने पर हमलावर धमकाते हुए चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

शिक्षक नेता की पत्नी की ओर से चार नामजद समेत पांच पर दर्ज कराया केस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Primary ka school

Social media link