चित्रकूट। विधानसभा क्षेत्र-236 में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य में लापरवाही बरतने पर दो बीएलओ को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि दोनों बीएलओ द्वारा लगातार कार्य नहीं किया जा रहा था तथा निर्वाचन कार्यालय द्वारा किए गए कॉल एवं मैसेज का भी वे उत्तर नहीं दे रहे थे, जिसके कारण एसआईआर कार्य प्रभावित हो रहा था।
तहसीलदार चंद्रकात तिवारी ने बताया कि एसआईआर के कार्य में लापरवाही मिलने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी गई। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनों संबंधित बीएलओ शिक्षक कृष्णकांत व विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन से संबंधित कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार दायित्वों का गंभीरता एवं जिम्मेदारी से निर्वहन सुनिश्चित करें।

