अंबेडकरनगर। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को जल्द ही चयन वेतनमान का लाभ मिलने जा रहा है। प्रभारी बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे, जो पूरी हो गई।
जिले के 1583 स्कूलों पर करीब 6240 नियमित शिक्षक हैं। इसमें करीब 354 शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ मिलेगा। दरअसल, परिषदीय विद्यालयों में दस वर्ष तक संतोषजनक सेवा करने वाले शिक्षकों को चयन वेतनमान का लाभ दिया जाता है। इससे प्रत्येक शिक्षक के वेतन में करीब 3000 से 4000 रुपये की बढोत्तरी होगी। जिले में वर्ष 2015 में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पदोन्नति हुई थी। उन्हें इस पद पर कार्य करते हुए इस वर्ष 10 साल हो गए थे जिस कारण में चयन वेतनमान पाने की श्रेणी में आ गए थे। ऑनलाइन पोर्टल न चलने के कारण यह कार्य अटका हुआ था, जिसके चलते संगठन लगातार ऑफलाइन किए जाने की मांग कर रहे थे।
प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने 354 शिक्षकों को चयन वेतनमान देने की स्वीकृति प्रदान की है।

