शिक्षक 10 बजे तक नहीं पहुंचते, अभिभावकों ने की शिकायत
मामला विकासखंड महसी के संविलियन विद्यालय बहोरिकपुर का है। यहां शिक्षक समय पर नहीं पहुंच रहे हैं, जबकि विद्यालय का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। बच्चे सुबह जल्दी पहुंच जाते हैं, लेकिन शिक्षक अक्सर 10 बजे से पहले नहीं आते।
बढ़ती ठंड और घने कोहरे के बावजूद बच्चे पढ़ने के लिए विद्यालय आते हैं। शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण उन्हें परिसर में बाहर घूमना पड़ता है। यह एक दिन की बात नहीं है, बल्कि बहोरिकपुर संविलियन विद्यालय के शिक्षकों की यह नियमित दिनचर्या बन चुकी है।
इससे पहले भी इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच को अवगत कराया गया था। हालांकि, इसके बावजूद शिक्षकों पर कोई असर नहीं दिखा। इससे ये लगता है कि शिक्षकों को विभागीय अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, जिससे उन्हें किसी कार्रवाई का भय नहीं है।
विद्यालय में पढ़ने वाली साक्षी, नित्या, ऊषा और नितेश ने बताया कि वे रोज़ सुबह 9 बजे आ जाते हैं, लेकिन सर और मैडम रोज़ 10 बजे तक आते हैं। इस ठंड में बच्चों को स्कूल के बाहर इंतजार करना पड़ता है।
अभिभावक पिंटू तिवारी ने भी बताया कि वह दो दिन से अपनी बेटी को छोड़ने आते हैं, लेकिन उन्हें कोई अध्यापक नहीं मिला।
इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) जगन्नाथ यादव से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें आज ही इसकी जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे कल विद्यालय जाकर मामले की जांच करेंगे।

