Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, December 4, 2025

अर्धवार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से, तैयारी शुरू

 अर्धवार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से, तैयारी शुरू

ज्ञानपुर। जिले में परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। शिक्षा विभाग और विद्यालय प्रबंधन परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं। कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के बच्चों की इस परीक्षा को निर्बाध और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूर्व में यह परीक्षा 28 नवंबर से होनी थी लेकिन एसआईआर के कारण आगे बढ़ाया गया है।






जिले में कुल 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित होते हैं। इनमें एक लाख 40 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। अप्रैल से शिक्षा सत्र शुरू है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 28 नवंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा कराने के लिए टाइम टेबल निर्धारित किया गया था।



एसआईआर जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य को पूर्ण करने के लिए परिषद ने परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी







शिवम पांडेय ने बताया कि बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता के आकलन के लिए 10 से 15 दिसंबर तक परिषदीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं होंगी।



इसके लिए प्रश्नपत्रों के सुरक्षित वितरण के लिए अलग से व्यवस्था बनाई गई है। विद्यालयों में बैठने की व्यवस्था, उत्तर पुस्तिकाओं का प्रबंधन और समय सारिणी को अंतिम रूप दिया जा चुका है। परीक्षाओं की निगरानी और समय पर मूल्यांकन की व्यवस्था रहेगी ताकि विंटर ब्रेक से पहले ही परिणाम तैयार किए जा सकें।



परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सभी बीईओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, विद्यालयों को साफ-सफाई, बिजली, पानी और जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।


अर्धवार्षिक परीक्षाएं 10 दिसंबर से, तैयारी शुरू Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link