कक्षा आठ तक के स्कूल 24 तक बंद
अमेठी सिटी। ठंड और घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए जिले में कक्षा आठ तक संचालित सभी विद्यालय 24 दिसंबर तक बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी ने बताया कि आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा। परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड से संचालित स्कूलों में अवकाश लागू रहेगा।
अवकाश अवधि में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय पहुंचकर यू-डायस, अनुदान उपयोग और निर्वाचन संबंधी कार्य पूरा करेंगे। जनपद स्तर के कार्यक्रम और ब्लाॅक संसाधन केंद्रों पर तय प्रशिक्षण पूर्व निर्धारित समयानुसार जारी रहेंगे। आदेश की अनदेखी करने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई तय है।

