Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 23, 2025

स्कूलों में निपुण आकलन 27 से, डायट के प्रशिक्षु करेंगे आकलन

 स्कूलों में निपुण आकलन 27 से, डायट के प्रशिक्षु करेंगे आकलन

जिले शाहजहांपुर के परिषदीय स्कूलों में बच्चों का निपुण आकलन अब 27 जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। फारवरी तक चलने वाले आकलन को मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। निपुण आकलन में कक्षा एक व दाे के बच्चों की भाषा व गणित की दक्षता का आकलन डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा ऑनलाइन एप पर किया जाएगा। आकलन के अनुसार कक्षा एक के बच्चों को 20 रुपये तक के नोट और सिक्कों की पहचान करेंगे तो उनको निपुण माना जाएगा। वहीं कक्षा दो में बच्चे 100 रुपये तक की नोट की पहचान करेंगे।








विभाग ने सभी डायट प्राचार्य, बीएसए तथा खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। विद्यालयों में आकलन डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा 27 जनवरी से आकलन शुरू करने का निर्देश दिया है। वहीं इस मामले में महानिदेशक स्कूल शिक्षा पत्र जारी कर बताया कि आकलन के बाद प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहन राशि का भी किया जाएगा।

स्कूलों में निपुण आकलन 27 से, डायट के प्रशिक्षु करेंगे आकलन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link