Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, December 23, 2025

613 करोड़ रुपये से 45 राजकीय पॉलीटेक्निक का होगा अपग्रेडेश

613 करोड़ रुपये से 45 राजकीय पॉलीटेक्निक का होगा अपग्रेडेश


लखनऊ। प्रदेश के 45 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों को टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सहयोग से अपग्रेड कर एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट में 613 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है। इससे न सिर्फ इन केंद्रों का अपग्रेडेशन होगा बल्कि युवाओं को अत्याधुनिक लैब में प्रयोग करके सीखने का भी मौका मिलेगा।




प्रदेश के राजकीय आईटीआई के साथ-साथ राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों के भी युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देने व आज की जरूरत के अनुसार तैयार करने की कवायद चल रही है। इसी के तहत पहले चरण में 45 राजकीय पॉलीटेक्निक को टाटा के सहयोग से अपग्रेड किया जा रहा है। इन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए अतिरिक्त जमीन खरीदने व भवन निर्माण का रास्ता बजट स्वीकृत होने से साफ होगा।




वहीं अनुपूरक बजट में राजकीय पॉलीटेक्निक के अपग्रेडेशन व सुदृढ़ीकरण के लिए 2.23 करोड़, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के लिए पांच करोड़, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि गोरखपुर में निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का


प्रावधान किया गया है। वहीं कौशल विकास मिशन के तहत 50 हजार अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण के लिए 150 करोड़ व राजकीय आईटीआई में एक अतिरिक्त व्यवसाय खोलने के लिए 12 करोड़, मशीन व उपकरण के लिए 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है।






सचिवालय में 300 कंप्यूटर व उपकरणों के लिए चार करोड़








लखनऊ। प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार को प्रस्तुत अनुपूरक बजट में ई गर्वनेंस योजना के तहत सचिवालय में 300 कंप्यूटर व अन्य उपकरणों के लिए चार करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे सचिवालय में कामकाज को सुगम करने में काफी सहयोग मिलेगा।


एनसीसी प्रशिक्षण के लिए नौ करोड़ : माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से वर्तमान सत्र में एनसीसी प्रशिक्षण को और गति दी जाएगी। इसके लिए अनुपूरक बजट में नौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जबकि माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज व क्षेत्रीय कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली, यात्रा देयकों व अन्य मद में दो करोड़ 90 लाख

 का प्रावधान किया गया है।


613 करोड़ रुपये से 45 राजकीय पॉलीटेक्निक का होगा अपग्रेडेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link