Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 1, 2025

सात शिक्षकों व 62 शिक्षामित्रों को सेवा समाप्ति की चेतावनी

 सात शिक्षकों व 62 शिक्षामित्रों को सेवा समाप्ति की चेतावनी

सीतापुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ लापरवाही बरते रहे हैं। डीएम की समीक्षा में सात शिक्षक व 62 शिक्षामित्रों की प्रगति महज 20 फीसदी ही मिली है। इस पर बीएसए ने इन्हें सेवा समाप्ति की चेतावनी देते हुए दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है।
 




जिले में इस समय विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। अभियान चार दिसंबर तक चलेगा। इसमें परिषदीय विद्यालय के शिक्षक व शिक्षामित्रों को बीएलओ नियुक्त किया गया है। ये लोग घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करते हुए उनसे फॉर्म भरवा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर रोजाना समीक्षा कर रहे हैं।

 



डीएम की समीक्षा में मालूम हुआ कि 69 शिक्षाकर्मी अपने काम में लापरवाही बरत रहे हैं। करीब एक माह के अभियान में इनकी प्रगति महज 20 फीसदी ही मिली है। इससे पुनरीक्षण का काम प्रभावित हो रहा है। डीएम ने बीएसए को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने सात शिक्षक व 62 शिक्षामित्रों से कहा है कि यह लापरवाही शासन के निर्देशों का उल्लंघन है। इसलिए दो दिन के अंदर शत-प्रतिशत काम पूरा करते हुए जवाब दाखिल करें। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो इसे अंतिम नोटिस मानते हुए सेवा समाप्त कर दी जाएगी।


सात शिक्षकों व 62 शिक्षामित्रों को सेवा समाप्ति की चेतावनी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link