Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 26, 2025

ग्रामीणों के हमले से शिक्षक-अध्यापिका घायल, मुकदमा दर्ज

 बांदा। संवाददाता शहर के बिजलीखेड़ा निवासी राजेंद्र कुमार वर्मा प्राथमिक विद्यालय बजरंगपुर नगवारा क्षेत्र नरैनी में इं.प्र.अ. है। अतर्रा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विद्यालय में चल रहे एकल कक्षाकक्ष के निर्माण कार्य को देखने के लिए मिस्त्री के बुलाने पर बाहर आया। तभी रामसखी सिंह पत्नी राचुल, राखी सिंह पत्नी दिनेश सिंह, रश्मी सिंह पत्नी पुष्पेन्द्र सिंह, योगेंद्र सिंह पुत्र मान सिंह, विपिन सिंह पुत्र शिशुपाल सिंह, शिशुपाल सिंह पुत्र गुलाब सिंह, राजेन्द्र सिंह पुत्र सबल सिंह अन्य दो-तीन लोग लाठी डंडा लेकर आ गए। स्कूल का नव निर्माण कार्य को रुकवाते हुए गाली गलौज की। पत्थर से हम लोगों पर हमला किया।


विरोध किया तो घूसों से मारापीटा। दौड़कर स्कूल कक्ष मे सह अध्यापिका शिल्पी कुशवाहा के पास जाकर कक्ष का दरवाजा अंदर से बंद करके जान बचायी। कई चोट भी आयी है। इस पर भी उपरोक्त लोग अध्यापिका को साथ मे बच्चों को भी कक्ष में बंद देखकर मिट्टी के डेलों से हमला किया। अतर्रा पुलिस ने पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


ग्रामीणों के हमले से शिक्षक-अध्यापिका घायल, मुकदमा दर्ज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link