Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 22, 2025

आख्या नहीं मिली, बिना पदोन्नति दर्जनों शिक्षक रिटायर

 आख्या नहीं मिली, बिना पदोन्नति दर्जनों शिक्षक रिटायर

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं के लिए पदोन्नति सपना बनकर रह गई है। शिक्षा निदेशालय के अफसर पिछले ढाई साल से मंडल और जिले के अफसरों को चिट्ठी लिख रहे हैं लेकिन गोपनीय आख्या नहीं मिलने के कारण दर्जनों शिक्षिकएं बिना पदोन्नति सेवानिवृत्त हो गई। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने छठवीं बार पत्र लिखकर 25 दिसंबर तक गोपनीय आख्या मांगी है। मजे की बात है कि जिन 1883 शिक्षिकाओं की सूची भेजी गई है उनमें से दर्जनों शिक्षिकाएं सेवानिवृत्त हो गई हैं।





एडी अजय कुमार द्विवेदी ने मंडलीय संयुक्त शिक्ष निदेशकों को निर्देशित किया है कि जिन अध्यापिकाओं की गोपनीय आख्या 25 दिसंबर तक उपलब्ध नहीं होती है तो उसके संबंध में कारण सहित दोषी कर्मचारी/ अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि शासन को अवगत कराया जा सके। शिक्षा निदेशालय ने 11 व 20 जुलाई 2023, 16 मई व दस जून 2024, 30 सितम्बर और अब 12 दिसंबर 2025 को गोपनीय आख्या के लिए पत्र भेजा है।



आठ अक्तूबर 2025 के पत्र में 20 अक्तूबर तक गोपनीय आख्या उपलब्ध न कराने वाले मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को 27 अक्तूबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के समक्ष उपस्थित होकर गोपनीय आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे, जिसका अनुपालन किसी जेडी ने नहीं किया। गोपनीय आख्या प्राप्त न होने के कारण पदोन्नति में देरी हो रही है।

ये शिक्षिकाएं बिना पदोन्नति हो चुकीं सेवानिवृत्त

जीजीआईसी तालबेहट ललितपुर की भगवती, पीलीभीत की रेखा चन्द, बरेली की पंकज सक्सेना, वीर बाला व मधुबाला रानी, बस्ती की शाइस्ता अफरोज व इन्द्रा श्रीवास्तव, बिजनौर की रश्मिरानी गुप्ता, सुषमा शर्मा व उमा रानी, बागपत की मधु सक्सेना, गाजियाबाद अनीता जैन, प्रतापगढ़ की किरन पांडेय व शांती सिंह, फतेहपुर की कल्पना शुक्ला, प्रयागराज की अनीता पांडेय, सहारनपुर की शमीम फात्मा, बहराइच की रेखा कुमारी, वाराणसी की पद्मावती देवी, पूनम सिंह, पुष्पलता व कामिनी श्रीवास्तव, गाजीपुर की सिजिता, बाराबंकी कंचनबाला श्रीवास्तव, मैनपुरी ऊषा दीक्षित, फिरोजाबाद उषा यादव, आगरा प्रवीना गुप्ता, मथुरा भुवनेश कुमारी, गोरखपुर बीना कुमारी, रायबरेली आशा शर्मा, नम्रता श्रीवास्तव, धम्मप्रीत बौध व पुष्पावती, लखनऊ राधा शुक्ला व कुसुम श्रीवास्तव, सीतापुर संध्या शर्मा, हरदोई किरन देवी, उन्नाव इन्दू बाला अवस्थी व कनकलता सिंह सेवानिवृत्त हो चुकी हैं।


आख्या नहीं मिली, बिना पदोन्नति दर्जनों शिक्षक रिटायर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link