Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, December 19, 2025

एलटी भर्ती परीक्षा में पकड़े गए चार नकलची आजीवन डिबार

 एलटी भर्ती परीक्षा में पकड़े गए चार नकलची आजीवन डिबार

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से छह व सात दिसंबर को आयोजित राजकीय विद्यालयों की एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) शिक्षक भर्ती के चार विषयों की परीक्षा के दौरान अनुचित साधन के उपयोग में पकड़े गए चार अभ्यर्थियों को यूपीपीएससी ने आजीवन डिबार कर दिया है। साथ ही इन अभ्यर्थियों की सूची संघ लोक सेवा आयोग और अन्य राज्य आयोगों को भी भेज दी गई है।





यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार छह दिसंबर को कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज कानपुर में द्वितीय पाली में हिन्दी विषय की परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी संतोष कुमार (अनुक्रमांक-0512808) निवासी कौशाम्बी के स्थान पर अमर राज सोनकर निवासी कौशाम्बी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। छह दिसंबर को ही प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज प्रयागराज में प्रथम पाली में गणित की परीक्षा में वास्तविक अभ्यर्थी प्रवेश कुमार (अनुक्रमांक-0028735) निवासी शाहगंज जौनपुर के स्थान पर प्रमोद निवासी कुमार सहरसा बिहार परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।



सात दिसंबर को खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज हरजिन्दर नगर कानपुर में प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा में अभ्यर्थी ऋतु श्रीवास्तव (अनुक्रमांक-0440757) निवासी मुरैना, मध्य प्रदेश के पास से परीक्षा अवधि के दौरान मोबाइल फोन (एंड्राइड) पाया गया। सात दिसंबर को ही ईश्वर शरण इंटर कॉलेज प्रयागराज में द्वितीय पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा में एक अभ्यर्थी रसना सिंह (अनुक्रमांक 0860958) के ऑनलाइन वेरिफिकेशन में उनके आधार कार्ड में नाम साध्वी देवकीर्ति एवं पिता का नाम स्वामी राम देव प्रदर्शित होने के कारण प्रस्तुत दस्तावेजों में भिन्नता होने पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी।



इन चारों अभ्यर्थियों पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 एवं सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। आरोपी चारों अभ्यर्थियों के अपराधिक कृत्य के लिए एलटी भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थन निरस्त करते हुए 17 दिसम्बर से यूपीपीएससी की सभी परीक्षाओं एवं चयनों से स्थायी रूप से डिबार किया गया है।

एलटी भर्ती परीक्षा में पकड़े गए चार नकलची आजीवन डिबार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link