Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, December 13, 2025

बी.एड. योग्यताधारी प्राथमिक वि‌द्यालय अध्यापको हेतु NIOS ‌द्वारा संचालित 06 मासिक ब्रिज कोर्स के संबंध मे।

 बी.एड. योग्यताधारी प्राथमिक वि‌द्यालय अध्यापको हेतु NIOS ‌द्वारा संचालित 06 मासिक ब्रिज कोर्स के संबंध मे।

ब्रिज कोर्स पंजीकरण हेतु ऑनलाइन पोर्टल दिनांक -24.11.2025 से खुला है जो दिनांक 25.12.2025 तक खुला रहेगा।


*हेल्पलाइन नंबर -8009696596*


*ब्रिज कोर्स ऑनलाइन आवेदन* करते समय आप अपना नाम, पिता जी का नाम, माता जी का नाम, DOB , स्कूल का UDISE CODE भरेंगे उसके बाद वह वेरिफाई होगा आपके स्कूल ब्लॉक टीचर 🆔 स्वयं प्रदर्शित होने लगेगी उसके बाद आप अपनी अपॉइंटमेंट डेट डालेंगे।


फिर आपको mail व मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त हो जाएगा।




फिर आप आवेदन की प्रक्रिया में आगे। बढ़ेंगे।




*ब्रिज कोर्स आवेदन ऑनलाइन करते समय लगने वाले डाक्यूमेंट्स*




1- फोटो


2- हस्ताक्षर 


3- बीएड मार्कशीट अथवा डिग्री 


4- नियुक्ति पत्र 


5- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म (अपने इंचार्ज या खंड शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित करवाने के बाद)

*उपरोक्त डाक्यूमेंट्स 2 MB की फाइल में ही अपलोड किए जाएंगे।*



बी.एड. योग्यताधारी प्राथमिक वि‌द्यालय अध्यापको हेतु NIOS ‌द्वारा संचालित 06 मासिक ब्रिज कोर्स के संबंध मे। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link