मंडल में 14–15 जनवरी को रहेगा अवकाश
गोरखपुर। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर गोरखपुर मंडल के चार जिलों में 14 और 15 जनवरी को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महाराजगंज जिलों में लागू रहेगा।
जारी सूचना के अनुसार, मकर संक्रांति के चलते मंडल स्तर पर यह निर्णय लिया गया है, जिससे सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और अन्य संबंधित विभागों में इन तिथियों को अवकाश रहेगा।
इस संबंध में जानकारी शासन द्वारा गोरखपुर के सूचना विभाग की ओर से जारी की गई है। प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय अवकाश घोषित होने से आम जनता को भी राहत मिलेगी और लोग पर्व को परंपरागत रूप से मनाने में सहभागिता कर सकेंगे।

