आईडी पासवर्ड बने,अब बीएलओ घर घर पहुंचाएंगे नोटिस
रायबरेली। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य पूरा होने के बाद अब बिना मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके तहत बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जाकर नोटिस पहुंचाएंगे। प्रशासन ने नोटिस का जवाब देने के लिए मतदाताओं को एक सप्ताह का समय दिया है।
जानकारी के अनुसार बिना मैपिंग वाले दो लाख 32 हजार 508 मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके लिए नियुक्त 207 ईआरओ (निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी) की आईडी और पासवर्ड तैयार कर दिए गए हैं। जल्द ही नोटिस वितरण का कार्य शुरू होगा।
2242 बीएलओ को सौंपी गई जिम्मेदारी
प्रशासन द्वारा जिले में कुल 2242 बीएलओ तैनात किए गए हैं, जो घर-घर जाकर नोटिस वितरित करेंगे। प्रत्येक ईआरओ प्रतिदिन करीब 100 नोटिसों की सुनवाई करेगा। नोटिस प्राप्त करने वाले मतदाताओं को तय समयसीमा में अपना पक्ष और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
दस्तावेजों को लेकर स्पष्ट निर्देश
एक जुलाई 1987 से पहले जन्मतिथि वाले मतदाताओं को स्वयं के दस्तावेज देने होंगे, जबकि उसके बाद जन्म लेने वाले मतदाताओं को माता-पिता में से किसी एक के दस्तावेज भी जमा करने होंगे। भारत सरकार द्वारा जारी 13 मान्य दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
प्रशिक्षण और व्यवस्था पूरी
नोटिस वितरण और दस्तावेजों की जांच को लेकर सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दे दिया गया है। दस्तावेजों को मौके पर ही मोबाइल ऐप के माध्यम से सुरक्षित किया जा सकेगा। पहले नोटिस भेजने के लिए डाकघर से अनुबंध की तैयारी थी, लेकिन अब बीएलओ के माध्यम से प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
प्रशासन का कहना है कि सभी दस्तावेजों की जांच पूरी होने और अंतिम सूची जारी होने के बाद मतदाता पंजीकरण की आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

