Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 4, 2026

हाथ सेंकते समय हीटर पर गिरा सरकारी शिक्षक, करंट लगने से मौके पर ही मौत

 लखनऊ में हाथ सेंकते समय हीटर पर गिरा सरकारी शिक्षक, करंट लगने से मौके पर ही मौत

हुसैनगंज के उदयगंज में एक सरकारी शिक्षक की हीटर से करंट लगने के कारण मौत हो गई. हाथ सेंकते वक्त अचानक चक्कर आने से रवि कृष्ण मिश्रा हीटर पर गिर पड़े और करंट की चपेट में आ गए. शुक्रवार सुबह बेटे ने पिता का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.



हाथ सेंकते समय आया चक्कर: हुसैनगंज इंस्पेक्टर शिव मंगल सिंह ने बताया कि शिक्षक की पहचान उदयगंज निवासी रवि कृष्ण मिश्रा (55 वर्ष) के रूप में हुई है. वे बंथरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे. गुरुवार रात कड़ाके की ठंड के कारण रवि कृष्ण मिश्रा अपने कमरे में हीटर जलाकर हाथ सेंक रहे थे. हाथ सेंकने के दौरान उन्हें अचानक चक्कर आ गया और वह सीधे जलते हुए हीटर पर जा गिरे.

सुबह बेटे ने देखा पिता का शव: हीटर में करंट उतरने की वजह से वे उसकी चपेट में आ गए. उनकी मौके पर ही मौत गई. रवि कृष्ण मिश्रा का बेटा प्रखर मकान की ऊपरी मंजिल पर सो रहा था. शुक्रवार सुबह जब वह नीचे पिता के कमरे में पहुंचा, तो उन्हें अचेत अवस्था में पड़ा देख उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही मामले की जांच: इंस्पेक्टर शिव मंगल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. शिक्षक की मौत की खबर से शिक्षा विभाग और उदयगंज इलाके में शोक की लहर है. सूचना मिलने पर हुसैनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.

हाथ सेंकते समय हीटर पर गिरा सरकारी शिक्षक, करंट लगने से मौके पर ही मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link