अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ पाए छात्र... अध्यापकों का वेतन रोका
संतकबीरनगर। डीएम आलोक कुमार ने मंगलवार को विकासखंड सांथा क्षेत्र के पीएम श्री विद्यालय अठलोहिया व मेंहदावल विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज परसामाफी का औचक निरीक्षण किया।
पीएम श्री विद्यालय अठलोहिया के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में पांच अध्यापक व एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत है। पूछे जाने पर मौके पर कोई भी बच्चा अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ पाया, जिस पर डीएम ने पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिए जाने के संबंध में स्पष्टीकरण जारी करने और शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
शौचालय सहित विद्यालय में साफ सफाई की स्थिति ठीक नहीं पाए जाने तथा स्थानीय सफाई कर्मी द्वारा नियमित सफाई कार्य न किए जाने की शिकायत को गंभीरता से रहते हुए डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए तथा सफाई कर्मी का वेतन बाधित करने के लिए डीपीआर ओ निर्देश दिए। निरीक्षण
के दौरान पाया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार है, जिसे तत्काल हैंडओवर करने के निर्देश डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए।
उन्होंने अनावश्यक विलंब के कारण संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया। रसोईया का मानदेय विगत अगस्त माह से नहीं मिलने की शिकायत पर डीएम ने इसका भुगतान करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
राजकीय इंटर कॉलेज परसा माफी का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय की दीवारों में सीलन व पानी का रिसाव हो रहा है, जिसे ठीक करने के लिए डीएम ने संबंधित को निर्देशित किया। बताया गया कि विद्यालय में तीन अध्यापक कार्यरत हैं और नया विद्यालय होने के कारण अभी तक तीन बच्चों ने ही एडमिशन कराया है। इसमें सुधार के लिए उन्होंने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान ओएसडी राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
.jpg)
