कानपुर दक्षिण, संवाददाता। बर्रा में चोरों ने शिक्षिका के बंद घर से नकदी, गहने समेत लाखों का माल पार कर दिया। घटना के वक्त शिक्षिका बेटी को परीक्षा दिलाने जयपुर गई थीं। मेन गेट का ताला टूटा देख इलाके में रहने वाले शिक्षिका के बेटे के दोस्त की नजर पड़ी तो पीड़ित व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दो संदिग्ध कैद हुए। पुलिस तलाश में जुटी है। बर्रा चार निवासी नीलम पतरसा में पूर्व माध्यमिक स्कूल में शिक्षिका हैं। बेटा नमित बिहार में सरकारी शिक्षक है। नमित के मुताबिक, 16 जनवरी की रात मां, बहन प्रीति को राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (रीट) की परीक्षा दिलाने जयपुर गईं थीं।
घर पर ताला बंद था। इस बीच घर का ताला तोड़कर घुसे चोर अंदर से डेढ़ लाख रुपये की नकदी, चार तोला सोने के जेवर और एलईडी टीवी उठा ले गए। सुबह इलाके में रहने वाले दोस्त मोहित माथुर ने फोन पर घर का ताला टूटने की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने पास में रहने वाले एक रिश्तेदार को घर भेजा और पुलिस को सूचना दी। बाद में जब मां लौटी तो सामान का मिलान करने पर हुए नुकसान का पता चला। बर्रा इंस्पेक्टर रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक वीडियो में दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं। उनका पता लगाया जा रहा है।
